फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 1 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने बुधवार की शाम थानेदार और सर्किल आफीसर के साथ एक बैठक की। इसमें उन्होंने अपने कड़े तेवर दिखाये। बोलीं थानेदार रात का गश्त अपने अपने क्षेत्रों में बढ़ाये। सट्टा और अवैध खनन को लेकर कार्रवाई करें। अवैध कार्यो में कोई भी थानेदार लिप्त पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि सिटी सर्किल से सट्टा और खनन की शिकायतें सबसे ज्यादा आ रही हैं। इसे पुलिस की टीम रोके। जो लोग इसमें शामिल हैं उन पर कार्रवाई करे। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानेदार टीम के साथ काम करें। अपने अपने क्षेत्रों में गश्त को और बढ़ायें। सीओ भी अपने अपने क्षेत्रों में गश्त पर निकलें और रात में इसे चेक करें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी किसी भी समय निरीक्षण कर सकती हैं। यदि लापरव...