नई दिल्ली, मई 20 -- राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा को रद्द करने या बरकरार रखने को लेकर स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं हो सकी है। आज सचिवालय में इस मुद्दे पर कैबिनेट सब कमेटी की अहम बैठक हुई, जिसमें हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद बने हालात पर गंभीरता से विचार किया गया। हालांकि बैठक के बाद भर्ती को लेकर कोई अंतिम निर्णय सार्वजनिक नहीं किया गया है। कैबिनेट सब कमेटी की अध्यक्षता कर रहे संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि बैठक में गृह विभाग, विधि विभाग और जांच एजेंसियों द्वारा प्रस्तुत तथ्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। सभी कानूनी पहलुओं और अब तक की जांच रिपोर्टों के आधार पर कमेटी सरकार को एक समीक्षा रिपोर्ट सौंपेगी, जिसे बाद में हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा। मंत्री पटेल ने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि भर्ती रद्द होगी या नह...