जमुई, अक्टूबर 13 -- चकाई, निज प्रतिनिधि। चंद्रमंडीह पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त अभियान में थानू दास हत्या मामले में अप्राथमिकी आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया है। आरोपी नक्सली फटीचर किस्कू उर्फ राम किस्कू पिता सुखू किस्कू उर्फ सबेर किस्कू चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के खूटमो गांव का निवासी है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के बेंदरा जंगल में 30 अक्टूबर 2004 को उस समय के कुख्यात बदमाश थानु दास एवं उसके चार साथियों की गला रेत कर एवं गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में कांड संख्या 58/04 दर्ज किया गया था। रविवार को एसपी जमुई एवं कमाडेंट एसएसबी 16 वी वाहिनी जमुई को चन्द्रमंडी थाना के नक्सली कांड सं0-58/04 में फरार चल रहे अप्राथमिक अभियुक्त नक्सली फटिचर किस्कु उर्फ राम किस्कु पे० सुखू किस्कु उर्...