शामली, सितम्बर 25 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के द्वारा नारी शक्ति,सम्मान,कल्याण,स्वालंबन एवं सुरक्षा को समर्पित मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना- थाना भवन पर महिला हेल्प डेस्क कार्यालय का उद्घाटन डॉ नीरज सैनी जिला पंचायत सदस्य के द्वारा किया गया। इस अवसर अनेक महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ. नीरज सैनी ने कहा कि यह महिलाओं को समर्पित माननीय मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना हैं जिसके माध्यम से लाखों महिलाओं ने सशक्तिकरण की ओर कदम बढ़ाया है। देश के प्रत्येक कोने में महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आज वह सशक्त हुई है। नारी को शक्ति देने हेतु माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिनके माध्यम से महिलाओं ...