फरीदाबाद, फरवरी 23 -- पलवल। होडल थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी यशवीर सिंह ने बताया कि 19 फरवरी को ऋषि कुमार की मोटरसाइकिल कृष्णा वाटिका, बाबरी मोड़ से चोरी हो गई थी। शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। 22 फरवरी को एएसआई हामिद ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर गांव बंचारी निवासी आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद करने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...