रामगढ़, नवम्बर 10 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित कर जिले के सभी थाना और ओपी प्रभारियों को कानून-व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर थाना के प्रवेश और निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा सके। एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण जांच अभियान को लगातार स्थान बदल-बदल कर चलाया जाए। रक्षक ऐप के माध्यम से बिटवार क्यूआर कोड स्कैन करने, वाहन जांच का पूरा विवरण दर्ज करने और जब्त अफीम व लावारिस संपत्ति का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए एसपी ने कहा कि रात्रि में किसी महिला, बच्चे या बुजुर्ग को अकेला देखकर पुलिसकर्मी उन्हें सह...