गिरडीह, दिसम्बर 12 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत माले व राजद ने गुरुवार को धनवार बाजार में मार्च निकाला गया। मार्च धनवार के गांधी चौक स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय से निकलकर मुख्य मार्ग के थाना मोड़, बड़ा चौक, अमर चौक, मनिहारी पट्टी, लाल चौक, गणेश मंडप रोड, नेता जी चौक, चांदनी चौक, ब्लॉक रोड होते हुए गांधी चौक पहुंचा। इस दौरान थाना गेट के पास, बड़ा चौक व गांधी चौक में सभा की गई। मार्च के दौरान धनवार थाना प्रभारी को हटाने को लेकर नारेबाजी की गई। कार्यक्रम को सबोधित करते हुए माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बीते दिनों धनवार के बरजो मुखिया सुभाष यादव पर हुआ जानलेवा हमला व मुखिया के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था जिसको लेकर आज मार्च निकाला गया। कहा कि अभद्र व्यवहार को लेकर माले ने 72 घंटे के भीतर धनवार थाना प...