पूर्णिया, सितम्बर 1 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा थानाक्षेत्र के एक गांव से नाबालिग युवती के थाना परिसर से रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित परिवार ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस के वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। परिवार का कहना है कि उनकी नाबालिग बेटी का अपहरण 28 मई को हरिणकोल गांव के भगवान पासवान के पुत्र सूरज कुमार ने कर लिया था। करीब 70 दिन बाद 9 अगस्त की सुबह वह थाना पहुंच गई। परिजनों को इसकी सूचना मिलने पर वे थाना पहुंचे, लेकिन उन्हें अगले दिन आने को कहा गया। इसी बीच उसी दिन दोपहर लगभग 3 बजे परिवार को थाना से सूचना दी गई कि युवती वहां से फरार हो गई है। परिजनों का आरोप है कि यह घटना थाना की लापरवाही और आरोपी से मिलीभगत का नतीजा है। उनका कहना है कि युवती को कोर्ट ...