बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह मोहल्ले में दुर्गा मंदिर में हुई चोरी मंदिर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवर ले भागे चोर फोटो : दीपनगर चोरी-दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार को लोगों की भीड़। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना से चंद कदम की दूरी पर चोरों ने 20 साल पुराने दुर्गा मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर मां का श्रृंगार चुरा लिया। सोमवार की रात मंदिर से सोने का नथिया, टीका, चांदी का मुकुट, कमरधन्नी आदि जेवर गायब हो गये। मंगलवार की सुबह खबर फैलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी। लोग घटना से आक्रोशित दिख रहे थे। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। स्थानीय लोग नशेड़ियों पर चोरी की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा रहे हैं। पुजारी पप्पू पांडेय ने बताया कि मोहल्ले के लोगों ने ही ...