बेगुसराय, मई 16 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। एक मामले में आरोपित को सिरिस्ता कक्ष में बैठाने के बाद पीआर बॉण्ड पर छोड़ने के आरोप में तत्कालीन थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह निलंबित होंगे। साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही भी होगी। यह आदेश डीआईजी आशीष भारती ने एसपी को दिया है। डीआईजी कार्यालय से जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार आर्म्स एक्ट के एक अभियुक्त को पैसे का लेनदेन कर थानाध्यक्ष सदर एसडीपीओ वन की मिलीभगत से थाना से छोड़ दिया गया। इसकी जांच एसपी से करायी गयी। एसपी की जांच रिपोर्ट में मामला प्रकाश में आया कि दारोगा अमित कुमार सिंह अभियुक्त को थाना सिरिस्ता कक्ष में बैठाया गया व इसकी जानकारी अनुसंधानकर्ता को नहीं दी गयी। उसके बाद पीआर बॉण्ड पर उसे छोड़ा गया। उसकी प्रविष्टि थाना दैनिकी या थाना के किसी अन्य अभिलेख में नहीं किया गया। जब उस ...