पीलीभीत, सितम्बर 19 -- पीलीभीत। नौगवां पकड़िया में हुए विवाद के बाद गुरुवार को दिन भर गांव से लेकर थाने तक में हाई प्रोफाइल ड्रामा चलता रहा। पहले किसान यूनियन के पदाधिकारी धरने पर बैठे। मुकदमा दर्ज होने के बाद चेयरपर्सन के समर्थकों ने थाने में धरना दिया। थाना सुनगढ़ी परिसर पूरे दिन धरना और नारेबाजी से गूंजता रहा। इधर गांव में भी विवाद की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। किसान नेताओं ने गुरुवार दोपहर 12 बजे एकत्र होकर थाना सुनगढ़ी में धरना दिया। धरना होने के बाद देर शाम चेयरपर्सन के पति समेत थाना सुनगढ़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसके बाद किसान नेता वापस चले गए और पुलिस ने भी राहत की सांस ली। रात आठ बजे मुकदमा दर्ज होने की जानकारी पर चेयरपर्सन संदीप कौर अपने समर्थकों के साथ थाना सुनगढ़ी पहुंच गई और थाना ...