मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए थाना साइबर पुलिस द्वारा जिला पंचायत सभागार में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना साइबर पुलिस ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी। समय के साथ ही साइबर अपराधी क्राइम करने के तरीके बदल रहे है, जिस कारण लोग इनके जाल में फसकर साइबर अपराधों का शिकार हो रहे है। साइबर अपराधों को रोकने व साइबर क्राइम के प्रति सजग करने के लिए थाना साइबर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया अकाउंट हैकिंग, फ़िशिंग ईमेल एवं लिंक के माध्यम से धोखाधड़ी, ओटीपी-केवाईसी अपडेट के बहाने धोखाधड़ी, फेक ऐप्स एवं मैलवेयर हमले आदि के विषय ...