बिजनौर, अक्टूबर 3 -- बिजनौर। थाना साइबर क्राइम ने सितंबर माह में ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को बड़ी राहत दिलाई है। साइबर अपराधियों द्वारा पीड़ितों के बैंक खातों से निकाली गई 10 लाख 16 हजार 900 रुपये की रकम पीड़ितों को वापस कराई है। साइबर सेल की कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। साइबर सेल की टीम ने सितंबर माह में अलग-अलग थानों से मिली शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया और संबंधित बैंकों व भुगतान एप कंपनियों से समन्वय बनाकर रकम सुरक्षित कराई। शहर कोतवाली में 23,170 चांदपुर में 20,000 और 2,00,000, नजीबाबाद में 20,000, 5,00,000, 30,590 और 83,140, नहटौर में 40,000, हीमपुर दीपा में 50,000 और मंडावर में 50,000 रुपये की रकम वापस हुई। साइबर सेल अधिकारियों का कहना है कि समय पर सूचना देने से ठगी गई रकम रिकवर करने की संभावना बढ़ जाती है। लोगों को सलाह ...