मैनपुरी, फरवरी 22 -- थाना समाधान दिवस के तहत शनिवार को डीएम अंजनी कुमार सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कोतवाली सदर, थाना बेवर में फरियादियों की शिकायतें सुनी। बेवर में डीएम ने गैरहाजिर लेखपाल कौशलेंद्र सिंह, नवनीत मौर्या, विजेंद्र सिंह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कहा कि यदि भविष्य में कोई राजस्व निरीक्षक, लेखपाल या अन्य संबंधित कर्मी अनुपस्थित पाया गया तो उसके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। लालपुर मौजा परौंख निवासी सत्यवीर सिंह ने डीएम को बताया कि उसकी जमीन पर न्यायालय से स्टे होने के बाद भी विपक्षियों द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा किया जा रहा है। डीएम ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और हकीकत जानी। उन्होंने मौके पर लेखपाल को तत्काल जमीन की पैमाइश करने, शिकायतकर्ता के भू-भाग पर अवैध कब्जा मिलने की स्थिति में तत्काल पीड़ित को कब्जा ...