अयोध्या, मार्च 9 -- मिल्कीपुर,संवाददाता। शनिवार को मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों इनायतनगर,कुमारगंज व खंडासा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे क्षेत्र के 17 फरियादियों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। सुनवाई कर रहे अधिकारियों द्वारा मात्र एक शिकायत का ही निस्तारण मौके पर कराया जा सका। थाना इनायतनगर में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने ने सुनवाई की। थाना इनायतनगर मे 11 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। इनायतनगर पूरे हरिदीन गांव के जगलाल ने दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया कि गाटा संख्या 1513 रक्बा 0.999 हेक्टेयर बंजर भूमि के खाते में दर्ज है,जिस पर कुछ लोगो ने पिलर बनाकर कब्जा कर लिया है। शिकायत मिलते ही एसडीएम मिल्कीपुर ने राजस्व व पुल...