एटा, जून 28 -- शनिवार को कोतवाली अलीगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस के दौरान चार शिकायत आई जिनका निस्तारण करा दिया गया है। कोतवाली अलीगंज में आयोजित थाना समाधान दिवस पर एसडीएम जगमोहन गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निर्दोष कुमार सेंगर ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली अलीगंज में चार शिकायती पत्र प्राप्त हुए। इसमें दो राजस्व विभाग, दो अन्य मामलों से संबंधित रहे। इनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना जाए और समयबद्ध तरीके से उसका निस्तारण पूर्ण किया जाए। क्राइम इंस्पेक्टर शशिकांत, एसआई अवधेश दुबे, कानूनगो, लेखपाल सहित समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...