एटा, जनवरी 10 -- शासन की मंशा के अनुरूप शनिवार को थाना सकीट पर थाना प्रभारी विदेश राठी के नेतृत्व में क्षेत्रीय कानूगो व लेखपालों के साथ थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के लोगों की जमीनी विवाद व घरेलू समस्या से संबंधित शिकायतों का समाधान कराया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाना दिवस में जमीनी विवाद व आपसी मन मुटाव से संबंधित चार प्रार्थना पत्र आये। जिसमें सभी का तत्काल समाधान कराया गया है। उन्होंने बताया कि सभी शिकायत कर्ताओं को समझाते हुए क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई। समाधान दिवस में थाना उप निरीक्षक मुकेश कुमार, अशोक कुमार, जयवीर सिंह, अब्दुल जब्बार, रमेश यादव, इरफान अहमद, श्याम सिंह, निखिल भाटी, कानूनगो अशोक कुमार मिश्रा, लेखपाल रमेश प्रसाद सहित फरियादी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...