सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- सुलतानपुर। शनिवार को जिले के विभिन्न थानों पर आयोजित थाना समाधान दिवस आने वाले फरियादियों की समस्याओं का समाधान उपजिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों ने किया। हालांकि में मनाए जा रहे यूपी दिवस के आयोजन ने इसमें व्यवधान पैदा किया। दोस्तपुर संवाद के अनुसार दोस्तपुर थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल सात शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से चार का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष तीन मामलों में जांच के आदेश दिए गए। थाना दिवस में नायब तहसीलदार प्रदीप मिश्रा, थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, राजस्व निरीक्षक राम प्रकाश उपाध्याय सहित लेखपालों की टीम मौजूद रही। ग्रामीणों ने मुख्य रूप से भूमि विवादों से जुड़ी शिकायतें रखीं। सरसवां निवासी अर्जुन ने आरोप लगाया कि डिग्री मिलने के बावजूद वि...