सिद्धार्थ, नवम्बर 9 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को जिले के थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियाद लेकर पहुंचे पीड़ितों की समस्याएं सुनीं गईं और कुछ का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। बाकी मामलों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। सिद्धार्थनगर थाना पर थानेदार दुगा प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में पिछले दिवस पर आए मामलों की समीक्षा की गई। इस बार एक भी फरियादी नहीं आया इससे पूरे समय जिम्मेदार बैठे ही रहे। जोगिया कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन मीरा चौहान के नेतृत्व में किया गया। थाना समाधान में राजस्व विभाग से संबंधित दो मामले आए जिसमें एक का सुलह समझौते के आधार पर मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। दूसरे मामले को हल्का लेखपाल को सौंप दिया गया और अगले दिवस तक निस्ता...