महाराजगंज, अप्रैल 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 56 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इनमें से 10 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान सभी क्षेत्राधिकारी (सीओ) अपने-अपने सर्किल के थानों पर मौजूद रहे और थानाध्यक्षों ने प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की सुनवाई कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। घुघली थाना में तहसीलदार सदर पंकज शाही, नायब तहसीलदार ने प्रार्थना पत्रों का गुणदोष के आधार पर निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह भी मौजूद रहे। सदर कोतवाली में नायब तहसीलदार देशदीपक त्रिपाठी ने कोतवाल सत्येन्द्र कुमार रॉय के साथ फरियादियों के प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीन...