सीतापुर, जून 15 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। थाना दिवस में 10 शिकायतकर्ताओं ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र दिए, जिसमें से तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष बची सात शिकायतों को पूरी पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर अपराध निरीक्षक साबिर अली, ऋषभ यादव, अमर सिंह, शिष्य कुमार, पवन यादव और राहुल आदि रहे। इसके अलावा थाना रेउसा में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कुल 23 शिकायतें आईं, जिसमें 22 राजस्व विभाग की और एक पुलिस की थी। थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी ने बताया कि एक में एफआईआर दर्ज की गई। वहीं, तीन राजस्व की शिकायतों को निस्तारित करने...