बिजनौर, मई 11 -- नगीना। सीओ नगीना की अध्यक्ष्ता में आयोजित थाना समाधान दिवस में सिर्फ एक शिकायत दर्ज की गई, जिसका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। थाना समाधान दिवस शनिवार को थाना कोतवाली प्रांगण में सीओ नगीना अंजनी कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता व थाना प्रभारी तेजपाल सिंह के संचालन में आयोजित थाना समाधान दिवस में मात्र एक शिकायत दर्ज हुई। जबकि मौके पर शिकायत का निस्तारण नहीं किया जा सका। इस अवसर पर नायब तहसीलदार नगीना अजब सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक कुमार , एस आई सुभाष तोमर सहित सभी उपनिरीक्षक व राजस्व विभाग के लेखपाल नीरज कुमार, सचिन कुमार, मोहित शर्मा सहित थाना क्षेत्र के समस्त लेखपाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...