मैनपुरी, नवम्बर 22 -- थाना परिसर में डीएम अंजनी कुमार सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में प्रशासन के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद फरियादियों की संख्या बेहद कम रही, केवल दो शिकायतें दर्ज की गईं। पहली शिकायत सत्यपाल पुत्र रामौतार निवासी गुढ़ी की थी, जो भूमि विवाद से संबंधित थी। दूसरी शिकायत संजय निवासी मुगलपुरा की थी। दोनों ही शिकायतों पर अधिकारियों ने सुनवाई कर मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इस दौरान एसपी ने आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की। वहीं शिकायत रजिस्टर, क्राइम रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली की गहन जांच की। उन्होंने डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी को मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि थाना स्तर पर आने वाली हर शि...