सहारनपुर, फरवरी 22 -- गंगोह थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम व एसएसपी के सामने आज भूमि, चकरोड के अलावा सरकारी सम्पति पर कब्जा करने संबंधी मामले आए। रेत खनन के अलावा लाउडस्पीकर के बढते शोरगुल, पदमसिनेमा के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध दुकानें बनाने व बाल पुष्टाहार की भी शिकायत की गई। डीएम मनीष बंसल व एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जन समस्याओं को सुना और कुछ का मौके पर ही त्वरित निस्तारण कर दिया। डीएम व एसएसपी, एसडीएम संगीता राघव, सीओ रुचि गुप्ता, ईओ लोकेन्द्र सिंह, कोतवाल रोजन्त त्यागी व इंस्पेक्टर उम्मेद कुमार के अलावा राजस्व व पुलिस कर्मियों के साथ पैदल ही मेटाडोर स्टेन्ड व शिवचौक से कंकराली सरोवर तक अतिक्रमण व भीड से दोचार होते हुए पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...