बुलंदशहर, फरवरी 9 -- थाना प्रांगण में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम श्रुति एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को जिलाधिकारी श्रुति शर्मा एवं एसएसपी श्लोक कुमार थाना प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके नियमानुसार निस्तारण के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने निर्देश दिए किए भूमि संबंधित विवादों में राजस्व-पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा मौके पर जाकर नियमानुसार निस्तारण किया जाए। समाधान दिवस में कुल तीन शिकायतें आई ग्राम खुशहालपुर निवासी नीलम ने बताया कि कुछ लोग सरकारी नाली को निजी नाली बता रहें हैं। गांव मिट्ठेपुर निवासी हासमी ने अलग-अलग शिकायती पत्र देकर कुछ लोगों ने उसके खेत व मकान पर कब्जा करने की शिकायत कीं...