हरदोई, नवम्बर 9 -- हरपालपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को हरपालपुर कोतवाली पहुंच कर थाना समाधान दिवस में जन समस्याएं सुनी। प्रभारी निरीक्षक व राजस्व विभाग के अधिकारियों के जल्द ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने प्रभारी निरीक्षक और राजस्व विभाग के अधिकारियों को जल्दी ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए हैं। पुलिस तथा राजस्व विभाग से जुड़ी 16 शिकायत दर्ज की गई। शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। नायब तहसीलदार राजेश पटेल सहित क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने मौके पर कोतवाली के नए निर्माणाधीन बिल्डिंग का निर्माण कार्य देखा। उन्होंने साइड इंजीनियर को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। बिल्डिंग से जुड़ी जानकारी जुटाई। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमा...