बरेली, जून 14 -- नवाबगंज। शनिवार को थाने में आयोजित हुए थाना समाधान दिवस में एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह और एसपी ग्रामीण मुकेशचन्द्र मिश्रा ने शिकायतें सुन उनके निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान गंगापुर गांव में बिना अनुमति के डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का मामला सामने आने पर उन्होंने बिना अनुमति के डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर ग्राम प्रधान सहित अंबेडकर प्रतिमा लगाने वाले लोगों को थाने बुला उनसे वहां लगी अंबेडकर प्रतिमा हटाने को कहा। वही कस्बे के मोहम्मद इस्माईल ने शिकायत दर्ज करायी कि हरदुआ किफायतुल्ला गांव में स्थित उनकी भूमि पर एक दबंग ने अवैध कब्जा कर लिया है। कस्बे के मोहल्ला काहरान निवासी मोहम्मद तारिक ने शिकायत दर्ज करायी कि कस्बे के एक व्यक्ति से उसकी भूमि का सौदा करने के बाद उन्होंने उसे एक लाख रुपए नकद दे दिए, ल...