मऊ, दिसम्बर 14 -- मधुबन। थाना परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल एवं क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह ने जनसुनवाई की। इस दौरान कुल 38 मामले आए। इनमें से चार मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। समाधान दिवस के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 गांगेवीर निवासी अच्छेलाल गुप्त पुत्र स्व. मोतीलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके भतीजे के एक मित्र द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर आए दिन जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे उनका पूरा परिवार भयभीत है और जान-माल की आशंका बनी हुई है। अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित को आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया तथा पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जमीन पर निर्माण नहीं करने दे रहे दबंग मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस...