महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को जिले के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने थाना बरगदवा में थाना समाधान दिवस पर फरयादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान कुल 38 मामले आए, जिनमें से छह का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। एसपी ने निर्देशित किया कि जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े। प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बन्धित थाना स्तर, आईजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोन...