मऊ, जून 29 -- मऊ, संवाददाता। जनशिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए जाने के क्रम में शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर समाधान/थाना दिवस का आयोजन किया गया। सभी थानों पर 219 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुल 05 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण कराया गया। साथ ही राजस्व विभाग से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए राजस्व टीम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल उपलब्ध कराकर निस्तारण किए जाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। मुहम्मदाबाद गोहना संवाद के अनुसार कोतवाली परिसर में शनिवार को समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए कोतवाल रविंद्र नाथ राय ने फरियादियों की समस्या सुनी। मामले का निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को गुणवत्ता एवं सत्यता पूर्वक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर राजस्व विभाग से 20 प्रार्थना पत्र एवं पुलिस विभाग से...