मुरादाबाद, जून 14 -- थाना कांठ में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें छह फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे, जहां उप जिलाधिकारी में थाना दिवस में आई शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीम बनाकर मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश भी दिए। थाना समाधान दिवस में छह शिकायत आई बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए दिवस अधिकारी ने टीम को दिशा निर्देश देकर निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी संत दास पंवार ने कहा कि थाना दिवस में आने वाली सभी शिकायतों का गंभीरता से जांच करने के बाद उनका निस्तारण करें इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भूमि संबंधी विवादों में पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायत की निष्पक्ष रूप से जांच करने के बाद उसका निस्तारण करें। ...