बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- शनिवार को कोतवाली परिसर में एसडीएम गजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल चार शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। सीओ प्रखर पाण्डेय व कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनीं। एसडीएम ने फरियादियों की शिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण करने के लिए अधिनस्तों को निर्देशित किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...