संभल, जुलाई 27 -- शनिवार को थाना समाधान दिवस के तहत जुनावई थाने में चार फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन किसी भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका, जिससे फरियादी निराश नजर आए। थाना परिसर में नायब तहसीलदार उदयवीर सिंह की मौजूदगी में आयोजित समाधान दिवस पर चार प्रमुख शिकायतें दर्ज की गईं। घोंसली वाहन गांव के भुवनेश कुमार ने ग्राम सभा की भूमि पर रास्ते में पशु बांधकर किए जा रहे अतिक्रमण की शिकायत की। ताहरपुर गांव के गोपीचंद ने अपनी भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया। हुसैन भूड़ निवासी दूध राम सिंह ने भूमि कब्जाने की शिकायत दर्ज कराई। खिरकबारी गांव की महिला ओमवती ने चकमार्ग में अवैध कब्जे और अपने खेत से संपर्क मार्ग की मांग को लेकर शिकायत की। हालांकि, सभी शिकायतों को सुना गया, लेकिन समाधान दिवस के अंत तक किसी भी म...