मिर्जापुर, जनवरी 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के विभिन्न थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 99 मामले आए। इनमें अफसरों ने मौके पर सात मामलों का निस्तारण कर दिए। वहीं शेष मामलों को निस्तारित करने के लिए विभिन्न विभागों के अफसरों को सौंप दिए। नगर मजिस्ट्रेट अवनीश कुमार ने कोतवाली कटरा में आयोजित समाधान दिवस में मौजूद रहे। उनके समक्ष एक मामला है। वहीं क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला ने विंध्याचल में लोगों की समस्याएं सुनी। सीओ सिटी के समक्ष पांच मामले है। इनमें से किसी का निस्तारण नहीं हो पाया। उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद व क्षेत्राधिकारी सदर ने पड़री थाने में आयोजित समाधान दिवस पर मौजूद रहे। एडीएम सदर के समक्ष पांच मामले आए। उन्होने एक मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिए। जिगना संवाद के मुताबिक नायब तहसीलदार गरिमा य...