मेरठ, जून 15 -- मवाना थाने पर शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर एसडीएम और सीओ ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान सात शिकायतें आईं जिनमें से तीन का निस्तारण हुआ। समाधान दिवस में एसडीएम दीपक माथुर, सीओ अभिषेक पटेल, थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्र पहुंचे। कस्बा निवासी रोहताश सिंह ने बताया कि मवाना गोशाला के सामने उनका एक आवासीय प्लॉट है। पड़ोस का रहने वाला एक व्यक्ति लगातार उनके प्लॉट को अपना बताकर सरकारी कार्यालयों में शिकायतें करता है। मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहा है। पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना समाधान दिवस पर कुल 7 शिकायतें आईं जिसमें से मौके पर तीन शिकायतों का निस्तारण कर दिया। अधिकारियों ने पुरानी पेंडिंग शिकायतों का समय से निस्तारण करने और मौके पर जाकर पूरी जानकारी करने के ...