सिद्धार्थ, अप्रैल 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पथरा बाजार में थाना समाधान दिवस पर सुनवाई करने डीएम डॉ.राजागणपति आर व एसपी डॉ.अभिषेक महाजन पहुंचे थे। इस दौरान पेश अधिकांश मामले भूमि व नाली विवाद से संबंधित पेश हुए। डीएम ने मामलों का निस्तारण समय सीमा के अंदर करने का मातहतों को निर्देश दिया। डीएम ने एक-एक फरियादियों की फरियाद सुनी। उन्होंने सुनवाई के बाद एसडीएम बांसी को अधिक विवादित प्रकरण में टीम गठित कर हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को मामले का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। सभी हल्का लेखपाल, राजस्व निरीक्षक को साथ लेकर मौके पर जाकर नाली का विवाद, चकमार्ग का विवाद व जमीन बंटवारा व अवैध कब्जा/पट्टा प्रकरणों को ग्रामवासियों का बयान लेकर निस्तारित करने को कहा। कहा आवश्यकता पड़ने पर पुलिस बल के साथ मौके पर जाएं। अधिकतम प्रकरणों को नि...