लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- थाना समाधान दिवस पर शनिवार को एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, सीओ रमेश कुमार तिवारी और प्रभारी निरीक्षक मैलानी, नायब तहसीलदार कुकुरा एवं लेखपालगण की उपस्थिति में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं। कुल छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से दो प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जन शिकायतों का त्वरित निपटारा करना है और सभी विभागीय अधिकारी समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...