सोनभद्र, जुलाई 12 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले के सभी थानों में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर कुल 268 मामले आए, जिसमें 244 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 24 मामलों को समय सीमा के भीतर निस्तारित करने का निर्देश संबंधितों को दिया गया। थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को राबर्ट्सगंज कोतवाली में लोगों की समस्याओं को सुना। फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया। साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए। फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े, जिससे सभी प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। इसी प्रकार समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्...