महाराजगंज, मई 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया। इसमें कुल 96 मामले आए, जिनमें से चार का ही मौके पर निस्तारण हो सका। शेष मामलों के निस्तारण के लिए एसपी से संबंधित को निर्देशित किया। एसपी ने निचलौल थाने में शिकायत सुनी। निचलौल संवाद के अनुसार निचलौल थाने में एसपी के सामने कुल पांच मामले आए। इनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष मामलों में समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। एसपी ने निर्देश दिया कि जमीन संबंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े तथा प्रकरणों का त्वरित व न्यायपूर्ण निस्तारण हो सके। उन्होंने जमीन संबंधित थाना स्तर, आईजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से...