मुरादाबाद, जून 28 -- थाना समाधान दिवस में ग्रामीण अपनी शिकायतों का समाधान करने पहुंचे, जिसमेंं ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग की रही, जिन्हें तत्काल ही निस्तारित करने की निर्देश दिए गए। शनिवार को कोतवाली में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें राजस्व विभाग समेत कुल 17 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से केवल तीन शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने कहा कि अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर मौके पर भेज कर गुणवत्ता के साथ शिकायतों के निस्तारण के सख्त निर्देश दिए गए । इस दौरान अपराध निरीक्षक जयदेव सिंह यादव के अलावा कानूनगो लेखपाल और पुलिस मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...