गिरडीह, अगस्त 14 -- देवरी प्रतिनिधि। देवरी के सामाजिक कार्यकर्ता व चैती दुर्गा पूजा समिति थाना मोड़ के अध्यक्ष फूलचंद हाजरा ने थाना मोड़ चौक के पास अवस्थित पुराने सर्वे की सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग प्रशासन से की है। उन्होंने बुधवार को बताया कि गावां-देवघर रोड में देवरी थाना मोड़ के पास सरकारी नक्शा एवं खतियान में सर्वे सड़क दर्ज है। उक्त सरकारी सड़क का कुछ लोगों द्वारा अवैध ढंग से अतिक्रमण कर लिया गया है। चौक के पास सड़क का अतिक्रमण कर लिए जाने से वाहन चालकों एवं आवागमन करनेवाले अन्य लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मामले की जांच पड़ताल कर उक्त सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग जिला व अनुमंडल के अधिकारियों से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...