कटिहार, सितम्बर 25 -- आजमनगर, एक संवाददाता। बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार आने के बाद से बिहार में तेजी से विकास हुआ है। हर क्षेत्र में काम हुआ है। सड़क, पुल-पुलिया, बिजली से लेकर आधारभूत संरचना का विकास हुआ है। देश के साथ-साथ बिहार भी तरक्की के मार्ग पर है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले लालू- राबड़ी की सरकार में जंगल राज का शासन था। मगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार ने बिहार में विकास की गति ला दी है। बुधवार को आजमनगर थाना मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री राजू सिंह, विधायक विनय बिहारी, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत,पूर्व सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, प्राणपुर...