छपरा, नवम्बर 21 -- स्कॉर्पियो के चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिपाही व चालक पर प्राथमिकी सिपाही द्वारा गाड़ी चलाने की कला सीखने की भी हो रही चर्चा घटना की सूचना मिलते ही सीनियर एसपी पहुंचे थाना परिसर टाउन थानाध्यक्ष से पूरी घटना की ली जानकारी फोटो 19- टाउन थानाध्यक्ष से घटना की जानकारी लेते सीनियर एसपी फोटो 20- छपरा सदर अस्पताल में मृतका आरती देवी छपरा, हमारे संवाददाता। टाउन थाना परिसर में शुक्रवार को एलटीएफ पुलिस की स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गयी और उसके धक्के से एक महिला की मौत हो गयी। नगर थाने के सिपाही द्वारा वाहन का इग्निशन अचानक चालू किये जाने की वजह से यह घटना सामने आयी है। पुलिस की इस लापरवाही पर सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोषी चालक और सिपाही के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू...