रांची, जून 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिकिदिरी थाना में प्रेमिका द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आवेदन देने के बाद प्रेमी ने रविवार को सिकिदिरी मंदिर में प्रेमिका से शादी कर ली। जानकारी के अनुसार, सिकिदिरी थाना क्षेत्र के मंशाबेड़ा की युवती का सिल्ली थाना क्षेत्र के मिसिरहोटा हलमाद के युवक जयवीर बेदिया से पिछले दो वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इस दौरान जयवीर ने प्रेमिका से शादी करने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने शुक्रवार को सिकिदिरी थाना में प्रेमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया था। पुलिस जब प्रेमी जयवीर को पूछताछ के लिए बुलाया तो वह शादी करने के लिए तैयार ही गया। इसके बाद प्रेमिका ने पुलिस से आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया। दोनों पक्षों की सहमति के बाद रविवार को सिकिदिरी स्थित ...