पलामू, अक्टूबर 24 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। अधिवक्ता सह पांकी के विधायक डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता के प्रतिनिधि लाला प्रसाद यादव के साथ गुरुवार की देर शाम में लेस्लीगंज थाना में मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में अधिवक्ता का दाहिना हाथ फ्रैक्चर कर गया है। लेस्लीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका प्राथमिक उपचार किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ने पलामू की एसपी लेकर डीजीपी तक दूरभाष से बात कर घटना की जानकारी दी। विधायक ने आरोपी सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) जीतेंद्र सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कहा कि घटना के बाद खुद लेस्लीगंज के थाना प्रभारी ने अधिवक्ता सह विधायक प्रतिनिधि को अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया। परंतु ऑन ड्यूटी एएसआई की अमर्यादित व्यवहार के लिए अबतक कार्रवाई नहीं किया गया है। थाना प्रभ...