मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर। नया रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी रामपुर में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर पिछले दिनों गढ़ीरामपुर और महमदा के लोगों के बीच जमकर विवाद हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों पक्ष के लोगों को आपस में बैठकर समझौता करने का आदेश दिया था। एसडीओ के आदेश पर रविवार को दोनों पक्ष के लोग नया रामनगर थाना में बैठकर वार्ता किये। लेकिन वार्ता के दौरान कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया दोनों पक्ष के लोग अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे। बिना किसी निष्कर्ष के बैठक समाप्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...