कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि थाना में शिकायत लेकर आने वाले लोगों के लिए आंगतुक कक्ष बनाया गया है। लेकिन अधिकांश थानों में बनाए गए आंगतुक कक्ष का लाभ फरियाद लेकर आने वालो लोगां को नहीं मिलता है। आंगतुक कक्ष में पुलिस कर्मियों के ही जमे रहने तथा निजी उपयोग में लाए जाने के कारण शिकायत लेकर आने वाले लोग थाना परिसर या आस-पास की चाय-नाश्ता की दुकान पर ही इंतजार करने को विवश होते हैं। बताते चलें कि सरकार के निर्देश पर सभी थानों में इस कक्ष का निर्माण कराया गया है। अधिकांश थाना में बने आंगतुक कक्ष पर पुलिस कर्मियों का ही कब्जा है। आगंतुक कक्ष में ही पुलिस कर्मी अपना सामान रखने के साथ ही पिजर उपयोग में लाया जा रहा है। शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को धूप व बारिश में थाना परिसर में ही किसी कोने में खड़े होने को विवश होना पड़ता है। थ...