मुंगेर, सितम्बर 21 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना का निरीक्षण शनिवार को एसपी सैयद इमरान मसूद ने किया। इस दरम्यान एसपी ने विगत माह थाना में दर्ज व निष्पादित मामले की समीक्षा की। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने दर्ज व लंबित मामलों से अवगत कराया। लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए एसपी ने त्वरित निष्पादन का निर्देश अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारियों को दिया। एसपी ने दुर्गापूजा व दीपावली तथा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन जांच अभियान व क्षेत्र में नियमित गश्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। खासकर अवैध शराब और आर्म्स कारोबार के विरूद्ध सूचना संकलित कर छापेमारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर मुफस्सिल इंस्पैक्टर के अलावा थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...