लखीसराय, जुलाई 6 -- सूर्यगढ़ा/रामगढ़ चौक, हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। कुल 2 मामले लाए गए और इनमें 1 मामले का निष्पादन किया गया। प्रथम पक्ष के निशांत कुमार उर्फ मुकेश कुमार पुरानी बाजार और द्वितीय पक्ष के शैलेंद्र राय आदि के मामले में द्वितीय पक्ष अनुपस्थित रहे। आगामी 12 जुलाई को दोनों पक्षों को अपने कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। रामपुर गांव के मुन्ना मांझी और बेचन राम के मामले मे रास्ता से संबंधित जमीनी विवाद चल रहा है। अंचल अमीन के द्वारा दोनों पक्षों को अपनी भूमि छोड़कर 5 फीट रास्ता के निर्माण का निर्देश दिया गया,जिसे पर दोनों ने सहमति प्रदान की। दोनों पक्ष शांति बनाए रखेंगे। कई लोगों ने सिर्फ राजस्व कर्मी के रहने की शिकायत की और समय से पहले जाने की शिकायत की। रामगढ़ च...