मैनपुरी, नवम्बर 9 -- सीओ रामकृष्ण द्विवेदी ने रविवार दोपहर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में खड़े लावारिस वाहनों की सूची बनाकर उनको नीलाम करने के लिए लिपिक को निर्देश दिए। सीओ ने लंबित विवेचनाओं को शीघ्र गुण दोष के आधार पर निस्तार करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने पुलिस की कार्य कुशलता की सराहना की। उन्होंने थाने में रखे मालखाने व विभिन्न अभिलेखों की जांच पड़ताल की। मिशन शक्ति केंद्र के तहत बनाए गए केंद्र का निरीक्षण किया। शौचालय में साफ सफाई करने को कहा। पुलिस कर्मचारियों के बने मैस का निरीक्षण किया। कहा कि पुलिस के लिए गुणवत्ता पूर्वक भोजन आवश्यक है। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले सभी फरियादियों के साथ मैत्री पूर्वक संबंध रखें। क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अपराध को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...